देश में सबसे बड़ा गठबंधन एनडीए है और यही करेगा काम: चिराग पासवान
पटना, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के गठबंधन पर लोजपा सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि यूपी में गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है और वही इसमें शामिल नहीं है तो यह कैसा गठबंधन है।
चिराग पासवान ने सोमवार को यहां बातचीत में कहा कि देश में सबसे बड़ा गठबंधन एनडीए ही है और दूसरा कोई गठबंधन काम नहीं करेगा। तेजस्वी यादव के लखनऊ में मायावती से मिलने और प्रेस वार्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी वहां अपने राजनीतिक संबंध ठीक करने गये हैं। तेजस्वी के मिलने का कोई असर नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि इस गठबंधन का असर न बिहार में और न ही यूपी में होगा। बिहार में नीतीश कुमार के आने के बाद एनडीए काफी मजबूत हुआ है। 35 से कम सीटें एनडीए को नहीं मिलेंगी। एनडीए ही सफल गठबंधन होगा। इसका पता आने वाले दिनों में लग जायेगा।