देश दुनिया के समुद्री तटों से खूबसूरत स्थल है चंबल का पंचनद

0

औरैया, 02 जनवरी (हि.स.)। पांच नदियों के संगम स्थल पर चांदी की तरह चमकते रेतीले कण, मनोरम शांत बीच, लुभाने वाली प्रवासी पक्षियों के कलरव और अठखेलियां, सरसों के खिले पीले फूल, घुमावदार एकांत टापू, सैलानियाें के लिए बेहतरीन पिकनिक ठिकाना बना। अवसर था दो दिवसीय ”पंचनद राॅक नाइट फेस्टिवल” का। चंबल टूरिज्म के बैनर तले आयोजित इस उत्सव में पर्यटकों रात-दिन कैंपिंग, कैंप फायर, हाइकिंग, बोटिंग, सैंड स्पोर्ट्स आदि के साथ खाने-पीने के साथ बीच नाइट स्टे का खूब लुत्फ उठाया।

सिंध, पहुज, क्वारी, चंबल और यमुना पांच नदियों के संगम स्थल पर्यटकों के लिए हब बन गया। चंबल पर्यटन के सलाहकार शाह आलम ने बताया कि पंचनद घाटी में दस्यु सरगनाओं के खात्मे के दशक भर बाद अब सैलानियों का बसेरा बन गया है। पंचनद फेस्टिवल में लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोग जमकर थिरके। इस पहल से स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन भी हो रहा है। पंचनद के संरक्षण पर भी लोग विचार कर रहे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *