दुनिया में इतिहास बनाएगी आयुष्मान भारत योजना: सीएम रमन
छत्तीसगढ़/रायपुर/बीजापुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। बीजापुर के जांगला में मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि आज कई एतिहासिक क्षण हैं। देश आज 127वीं जयंती पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि 101 जिलों में आयुष्मान योजना के लिए बीजापुर का चयन किया गया। दिल, किडनी, हार्ट और बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज आयुष्मान योजना में होगा। इससे 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए पीएम मोदी पांच लाख की व्यवस्था करने वाले हैं। यह योजना दुनियां का इतिहास बनाने वाली योजना है।