दीवार निर्माण के लिए शुक्रवार को राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित होगी: ट्रम्प
वॉशिंगटन, 15 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने समय सीमा के अंतर्गत शट डाउन टालने, वित्तीय विधेयक पर हस्ताक्षर करने और दीवार निर्माण के लिए राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित करने के स्पष्ट संकेत दिए हैं। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को कहा कि दीवार निर्माण के लिए कांग्रेस से फंड जुटाने की बजाय राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर बजट के अन्यान्य फंडों से धन जुटा लिया जाएगा। सीनेट ने गुरुवार की देर शाम वित्त विधेयक को 83-16 से और फिर प्रतिनिधि सभा ने 300-128 मतों से विधेयक पारित कर दिया है। यह विधेयक शुक्रवार को ट्रम्प के हस्ताक्षर के लिए व्हाइट हाउस भेजा जाएगा।
ट्रम्प ने कहा है कि वित्त विधेयक पर हस्ताक्षर के साथ ही वह राष्ट्रीय आपात स्थिति भी घोषित कर देंगे। उधर, डेमोक्रेट बहुल प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नेंसी पेलोसी ने अदालत का दरवाजा खटखटाने के संकेत दिए हैं।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा था कि दीवार निर्माण के लिए कांग्रेस अपेक्षित फंड पर सहमति नहीं देती है, तो वह कांग्रेस की परवाह किए बिना ट्रम्प राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर बजट के अन्य खर्चों में से फंड जुटा लेंगे।
ट्रम्प ने बुधवार को कहा था कि डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टियों के वार्ताकारों ने जिस समझौते की शर्तें बताई हैं, उनसे वह संतुष्ट नहीं हैं। डेमोक्रेट ने मेक्सिको-अमेरिका की दो हजार लंबी सीमा पर मात्र 55 मील के टुकड़े पर 1.375 अरब डॉलर पर स्वीकृति दिए जाने पर सहमति जताई है, जबकि ट्रम्प ने दो सौ मील सीमा के टुकड़े पर स्टील की दीवार खड़ी करने के लिए 5.7 अरब डॉलर की मांग की थी। उन्होंने कहा है कि वह सरकारी कामकाज के लिए वित्त खर्चों के विधेयक पर हस्ताक्षर तो करेंगे, लेकिन साथ ही राष्ट्रीय आपात स्थिति भी घोषित करेंगे।
नेंसी पेलोसी ने कहा है कि राष्ट्रपति ऐसा कोई निर्णय लेते हैं तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाने को बाध्य होंगी।