दिल्ली में भाजपा नेता और सांसदों की बैठक में हेमंत सरकार के खिलाफ आंदोलन का निर्णय
रांची 08 फरवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली में हुई। इस बैठक में झारखंड के राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई ।समसामयिक मुद्दों पर आगे की रणनीति पर मंथन हुआ। प्रमुख रूप से भाषा को लेकर चल रहे झारखंड में विवाद पर अलग-अलग विचार आए।इस पर वोट बैंक के दृष्टिकोण से समीक्षा करते हुए सावधानी पूर्वक स्टैंड लेने की बात सामने आई।
दिल्ली में संसद के एक कक्ष में प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेताओं एवं सांसदों की बैठक में बैठक में अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने की।
इस बैठक में झारखंड में विधि व्यवस्था की स्थिति के अतिरिक्त ट्रैवल एडवाइजरी काउंसिल (टीएसी) के गठन पर राज्यपाल के स्टैंड पर भी चर्चा हुई ।केंद्र सरकार के आम बजट के संदेश को आम लोगों तक पहुंचाने का निर्णय हुआ। बैठक में राज्य की बैठक में झारखंड के पार्टी सांसदों की बैठक में नेता विधायकदल और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद सुनील कुमार सिंह, जयंत सिन्हा,सुदर्शन भगत,समीर उरांव,सुनील सोरेन शामिल हुए।
सीमा सिन्हा ब्यूरो प्रमुख।