नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। मध्य जिले के आनंद पर्वत पर सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे क्लस्टर बस की रूट नम्बर 212 जो नंद नगरी से आनंद पर्वत के बीच चलती है उसने आनंद पर्वत बस स्टैंड पर खड़े कई ऑटो और ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसकी वजह से सात से आठ लोग घयाल हो गए। बताया जा रहा है कि एक महिला को गम्भीर चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बाकि सभी घयालों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
जानकारी के अनुसार क्लस्टर बस नंद नगरी से आनंद पर्वत आई थी और यात्रियों को उतारने के बाद बस स्टैंड की तरफ जा रही थी तभी ये हादसा हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार बस का ड्राइवर नशे में था। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। लोगो ने बस ड्राइवर दिलीप को पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।