दिल्ली को ट्रैफिक जाम से निजात के लिए चालू हैं 50 हजार करोड़ की राजमार्ग परियोजनाएं: गडकरी
नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। केंद्र सरकार ने प्रदूषण से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी को ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं शुरू की हैं। इसके अलावा यमुना नदी में प्रदूषण की जांच के लिए 5 हजार करोड़ रुपये की परियोजना लागू की जा रही है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर धौला कुंआ मेट्रो स्टेशन के पास धौला कुंआ जंक्शन में चार लेन के फ्लाईओवर के लोकार्पण के बाद सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए हम दिल्ली में योजनाबद्ध तरीके से 50 हजार करोड़ के काम चला रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इसका निर्माण धौला कुंआ-एयरपोर्ट कॉरिडोर के विकास की दिशा में पहला कदम है। इससे अब धौला कुंआ से एयरपोर्ट और गुड़गांव जाना सुगम होगा। यह दिल्लीवासियों की परेशानी कम करने के लिए हमारे अधिकार क्षेत्र में न होते हुए भी हमने इसे हाथ मे लेकर तय सीमा में पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इस फ्लाईओवर के निर्माण के बाद लोगों का पीक आवर में ट्रैफिक लाइट पर आधा घंटा प्रतीक्षा करने का समय बचेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8(न्यू एनएच-48) दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए कनेक्टिविटी प्रदान करने वाली प्रमुख कड़ी है। लगभग 3 किलोमीटर के इस खंड को पार करने में गलियारे में बार-बार ट्रैफिक जाम होने से 10-30 मिनट का समय लगता है। एनएचएआई ने धौला कुंआ इंटरचेंज से हवाई अड्डे तक सिग्नल फ्री कॉरिडोर का विकास किया है। परियोजना पर मार्च, 2018 में काम शुरू हुआ था। इस मौके पर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी और महेश गिरी भी मौजूद रहे।