दिल्लीः सोमवार से शुरू होगा दो दिवसीय एग्रीविजन सम्मेलन, देशभर के 12 हजार छात्र लेंगे हिस्सा

0

नई दिल्ली, 27 जनवरी (हि.स.)। विद्यार्थी कल्याण न्यास का दो दिवसीय एग्रीविजन सम्मेलन सोमवार 28 जनवरी से राष्ट्रीय कृषि विज्ञान संस्थान, दिल्ली में शुरू होगा। सम्मेलन का मुख्य विषय `समन्वित कृषि समृद्ध भारत’ है। जिसमें कृषि क्षेत्र में नए तकनीकी प्रयोगों में वृद्धि और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विभिन्न पक्षों को लेकर विचार-विमर्श होगा।
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व नामधारी समाज के प्रमुख सद्गुरु उदय सिंह महाराज करेंगे। देश के सभी कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं 19 कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं सभी राज्यों से राष्ट्रीय आयोजन समिति के सदस्य इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ ही देश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों के तक़रीबन 12 हजार छात्र- छात्राएं सम्मेलन में हिस्सा लेकर सारांश, पोस्टर और शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे।
सम्मेलन के दूसरे दिन 29 जनवरी को राष्ट्रीय एग्रीविजन प्रभारी डॉ. रघुराज किशोर तिवारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बाद में रोल मॉडल सेशन के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनकड़ हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *