दिमागी बुखार के लिए योगी सरकार चलाएगी दस्तक अभियान, सीएम योगी करेंगे निरीक्षण

0

  1. उत्तर प्रदेश/लखनऊ, 28 मार्च (हि.स.)। दिमागी बुखार (नवकी बीमारी) की रोकथाम के लिए यूनिसेफ के सहयोग से गोरखपुर मण्डल के सात जनपदों में ‘दस्तक’ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। ‘दस्तक’ कार्यक्रम में आशा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर दिमागी बुखार की रोकथाम के उपायों, लक्षणों तथा निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर शीघ्र उपचार हेतु जनजागरूकता का कार्य करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 02 अप्रैल को देवरिया और 03 अप्रैल को गोरखपुर में इन्सेफेलाइटिस से बचाव के लिए चलाये जा रहे दस्तक अभियान का खुद निरीक्षण करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *