दाऊद की बहन हसीना पारकर के फ्लैट की 1.80 करोड़ में नीलामी
मुंबई, 01 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई के नागपाड़ा इलाके में स्थित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के फ्लैट को नीलाम कर दिया गया है। हसीना पारकर का फ्लैट 1 करोड़ 80 लाख रुपये में नीलाम हुआ है। फ्लैट की नीलामी एस एंड फेमा (स्मगलिंग एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स एक्ट) के नियमों के तहत की गई है।
सूत्रों के अनुसार इस फ्लैट की नीलामी में कुल आठ लोगों ने हिस्सा लिया था। नागपाड़ा में स्थित गार्डन अपार्टमेंट में 600 वर्ग फुट वाले इस फ्लैट में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर रहती थी। साल 2014 में हसीना की मौत के बाद दाऊद का भाई इकबाल कासकर भी इसी फ्लैट में रहने लगा था। कासकर को यहीं से लगभग दो साल पहले वर्ष 2017 में मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने गिरफ्तार किया था।
तस्करी और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम (एस एंड फेमा) के तहत नीलामी के लिए इस फ्लैट की शुरुआती कीमत 1 करोड़ 69 लाख रुपये रखी गई थी। संपत्ति खरीदने के इच्छुक लोगों को 28 मार्च तक आवेदन दाखिल करना था। इसके अलावा नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए भी आवेदकों को 30 लाख रुपये की जमानत रकम भरनी थी।