दयाशंकर सिंह ने बलिया नगर विस सीट से किया नामांकन

0

बलिया, 11 फरवरी (हि.स.)। बलिया नगर से भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि आजादी के सत्तर साल सालों में जितना विकास नहीं हुआ, उतना केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार में हुआ है। इसलिए विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि पांच सौ सालों तक जिसके लिए संघर्ष किया गया, वह राम मंदिर मोदी और योगी के नेतृत्व में भारत के जन-जन के सहयोग से बन रहा है। इस विश्वस्तरीय राम मंदिर निर्माण के आधार पर हम चुनाव लड़ेंगे। दयाशंकर सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज है। जबकि इसके पहले अपराधियों के जिले होते थे। आज योगी जी के राज के अपराधी या बिल में घुस गए हैं या फिर प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं या जेल में हैं। आज यूपी का विकास हो रहा है। सैमसंग जैसी कंपनी चीन में कारखाना बन्द कर नोएडा में निर्माण कर रही है।

सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैंने बलिया की चुनावी राजनीति से अपने को अलग कर लिया था। मैं लड़ना नहीं चाहता था लेकिन सांसद जी मुझे यहां लाए हैं। हम मिलकर बलिया के विकास को नई ऊंचाई देंगे। नामांकन कर कलेक्ट्रेट गेट से बाहर निकलने पर उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की।

उल्लेखनीय है कि बलिया नगर से फिलहाल विधायक और मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल को बैरिया का प्रत्याशी घोषित किया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *