दमोह : शराब कारोबारी से अब तक 8 करोड़ नगद, तीन किलो सोना बरामद

0

दमोह, 08 जनवरी (हि.स.)। दमोह के राय बंधुओं के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई में अब तक 8 करोड़ रूपए नगद, तीन किलो सोना एवं करोड़ों रूपए की बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की जबलपुर टीम ने गुरुवार अल सुबह शराब, परिवहन, पेट्रोल व ब्याज का धंधा करने वाले शंकर राय बंधुओं के 12 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की गई जो शुक्रवार देर रात तक चलती रही ।

यह जानकारी देते हुए आयकर (जांच) जबलपुर सर्कल के संयुक्त आयुक्त मुनमुन शर्मा ने बताया कि इस कार्रवाई में करीब 200 से अधिक अधिकारियों की टीम शामिल थी । छापेमारी में 8 करोड़ रुपए नगद, तीन किलो सोना एवं करोड़ों रूपए की बेनामी सम्पत्ति के कागजात मिले हैं। इसके अलावा पानी के टैंक में एक करोड़ रूपए से भरा बैग भी टीम को मिला जो व्यापारी ने कार्रवाई की भनक लगते ही शायद फेंक दिया होगा।

शर्मा ने कहा कि आयकर विभाग ने शंकर राय और उनके भाइयों की संपत्ति के बारे में जानकारी देने वाले को 10,000 रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि दमोह के जाने-माने शराब कारोबारी के साथ साथ पेट्रोल पंप संचालक एवं ट्रक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शंकर राय कांग्रेस के बड़े नेता हैं, जबकि उनके भाई कमल राय बीजेपी के नेता हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *