तेलंगानाः चुनाव परिणाम के दो माह बाद राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार, 10 मंत्रियों को दिलाई गई शपथ

0

No

चार पुराने चेहरों को मिली जगह, केसीआर मंत्रिमंडल में छह नए चेहरे
हैदराबाद (तेलंगाना), 19 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा चुनाव परिणाम के दो माह बाद के. चंद्रशेखर राव ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने मंगलवार को 11.30 बजे राजभवन में आयोजित समारोह में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
केसीआर मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले वरिष्ठ नेता और पू्र्व मंत्री अल्लोल इंद्रकरण रेड्डी, बालकोंडा विधायक वेमुला प्रशांत रेड्डी, वरंगल से पालकुर्ती विधायक एर्राबेल्ली दयाकर राव, महबूबनगर से वनपर्ती विधायक निरंजन रेड्डी, जगदीश्वर रेड्डी, मल्काजगिरि से विधायक चामकूरा मल्लारेड्डी, कोप्पुला ईश्वर, इटेला राजेंदर, तलसानी श्रीनिवास यादव, श्रीनिवास गौड़ ने शपथ ली। मंत्रिमंडल में शामिल चार मंत्री ईटेला राजेंदर, जी. जगदीश रेड्डी, तलसानी श्रीनिवास यादव, इंद्रकरण रेड्डी को दोबारा मौका दिया गया है। जबकि अन्य छह नये चेहरों को शामिल किया गया है। जिनमें निरंजन रेड्डी, एर्राबेल्ली दयाकर राव, वी. श्रीनिवास गौड़, कोप्पुला ईश्वर, सीएच मल्लारेड्डी तथा वेमुला प्रशांत रेड्डी पहली बार मंत्री बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, सामान्य प्रशासनिक विभाग मंत्रियों को आवंटित विभागों की जानकारी आज शाम तक घोषित की जायेगी। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव सहित विधानसभा अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी, विधान परिषद के अध्यक्ष स्वामी गौड़, गृहमंत्री महमूद अली, टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर, पूर्व मंत्री हरीश राव सहित पार्टी के कई सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्य उपस्थित थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *