तेजस्वी ने पप्पू यादव पर बोला हमला,राजनीति से संन्यास लेने की दी सलाह

0

पटना,27 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राजद के बागी सांसद एवं जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव पर बुधवार को बड़ा हमला बोला । तेजस्वी ने पप्पू यादव को राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी । पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि पप्पू यादव ने कभी कहा था कि तेज और तेजस्वी चुनाव जीत जायेंगे तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उनकी जानकारी के लिए हम दोनों भाई विधानसभा में चुनाव जीत कर आ गए। अब पप्पू यादव को अपनी बात पर अमल करते हुए राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए।
पप्पू यादव ने लोकसभा के पिछले चुनाव में शरद यादव को राजद उम्मीदवार के रूप में पराजित किया था। उसके बाद उन्होंने पार्टी से बागी बनकर जन अधिकार पार्टी बना ली। उनकी पत्नी रंजीत रंजन सुपौल से कांग्रेस की सांसद हैं। इस बार के चुनाव में पप्पू यादव को महागठबंधन में जगह नहीं मिल पायी। उन्होंने मधेपुरा से फिर चुनाव लड़ने की ठानी है। शरद वहां से राजद उम्मीदवार बन चुनाव लड़ेंगे। इसके कारण राजद विधायक यदुवंश कुमार यादव ने सुपौल में कांग्रेस उम्मीदवार रंजीता रंजन के खिलाफ चुनाव लड़ने की चेतावनी दी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *