तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम
भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभाल लिया है । गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में उन्होने सीएम पद की शपथ ली । देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है । इसके साथ ही राज्य में नई सरकार का गठन हो गया है । मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों की घोषणा बाद में की जाएगी ।
देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं । पहली बार 2014 में वो सीएम बने थे और 2019 तक पूरे पांच साल का कार्यकाल उन्होने पूरा किया था । इसके बाद 2019 में अजित पवार की मदद से वो मुख्यमंत्री तो बने परन्तु तब के राजनैतिक हालात की वजह से उन्हे दो दिनों बाद ही इस्तीफा देना पड़ा था । एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली पिछली गठबंधन सरकार में देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था । इस बार वो फिर मुख्यमंत्री बने हैं ।
वहीं पिछली सरकार में मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे को इस बार डिप्टी सीएम के पद से ही संतोष करना पड़ा है । अजित पवार पिछली सरकार में भी डिप्टी सीएम थे और इस सरकार में भी डिप्टी सीएम हैं । वैसे वो छठी बार इस पद पर बैठे हैं । अजित पवार दोनों ही गठबंधन महाविकास अघाड़ी और महायुति की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे हैं ।
मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए ।
इनके अलावा मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी, प्रणव अदाणी और कुमार मंगलम बिरला ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की । हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी शख्सियतें भी वहां मौजूद थी । इन लोगों के अलावा सचिन तेंदुल्कर और कई क्षेत्रों के गणमान्य लोग भी शपथग्रहण समारोह का हिस्सा रहे ।