तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार बने डिप्टी सीएम

0

भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद संभाल लिया है । गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में उन्होने सीएम पद की शपथ ली । देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है । इसके साथ ही राज्य में नई सरकार का गठन हो गया है । मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों की घोषणा बाद में की जाएगी ।

देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं । पहली बार 2014 में वो सीएम बने थे और 2019 तक पूरे पांच साल का कार्यकाल उन्होने पूरा किया था । इसके बाद 2019 में अजित पवार की मदद से वो मुख्यमंत्री तो बने परन्तु तब के राजनैतिक हालात की वजह से उन्हे दो दिनों बाद ही इस्तीफा देना पड़ा था । एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली पिछली गठबंधन सरकार में देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था । इस बार वो फिर मुख्यमंत्री बने हैं ।

वहीं पिछली सरकार में मुख्यमंत्री रहे एकनाथ शिंदे को इस बार डिप्टी सीएम के पद से ही संतोष करना पड़ा है । अजित पवार पिछली सरकार में भी डिप्टी सीएम थे और इस सरकार में भी डिप्टी सीएम हैं । वैसे वो छठी बार इस पद पर बैठे हैं । अजित पवार दोनों ही गठबंधन महाविकास अघाड़ी और महायुति की सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे हैं ।

मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए ।

इनके अलावा मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी, प्रणव अदाणी और कुमार मंगलम बिरला ने भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की । हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी शख्सियतें भी वहां मौजूद थी । इन लोगों के अलावा सचिन तेंदुल्कर और कई क्षेत्रों के गणमान्य लोग भी शपथग्रहण समारोह का हिस्सा रहे ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *