तीन दिवसीय देवाल कौथिग का आगाज
गोपेश्वर, 01 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड में तीन दिवसीय कौथिग शिवरात्रि पर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया है। मेले के शुभारंभ पर बधाणी लोक कला संस्कृति समिति के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मेले के शुभारंभ पर देवाल, सेलखोल, इच्छोली, कैल, हाट कल्याणी के साथ ही हिमालयन पब्लिक स्कूल देवाल के छात्रों ने छौलिया नृत्य के साथ मेला मंच से देवाल बाजार, पूराना बाजार, शिव मंदिर, एसबीआई बाजार होते हुए वापस मंच तक सांस्कृतिक यात्रा निकाली। इसके बाद मंच पर देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ. दर्शन दानू ने मेले का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में मेला कमेटी के अध्यक्ष हरीश पांडे, महामंत्री जितेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र खत्री, व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, पूर्व प्रमुख उर्मिला बिष्ट, नंदी कुनियाल, पुष्पा नेगी, देवाल प्रधान संगठन के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।