डॉ. अम्बेडकर और जोगेन्द्रनाथ मंडल पर विचार गोष्ठी चार को
लखनऊ, 01 जनवरी (हि.स.)। बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर और जोगेन्द्रनाथ मंडल का समाज निर्माण में योगदान विषय पर राजधानी लखनऊ में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। यह गोष्ठी उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में 04 जनवरी को आयोजित की जाएगी। गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य डॉ. अम्बेडकर और जोगेन्द्रनाथ मंडल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को समाज के बीच पहुंचाना है। इसमें पत्रकारों के अलावा समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल होंगे।
गोष्ठी में मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल गौतम हैं। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन शंखवार उपस्थिति रहेंगे। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के समाज शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार विशिष्ट अतिथि हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र गौतम करेंगे।
डॉ. अजय कुमार ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि डॉ. अम्बेडकर के योगदान से तो सारा समाज परिचित है, लेकिन योगेन्द्रनाथ मंडल से लोग परिचित नहीं हैं। जबकि योगेन्द्रनाथ मंडल के कारण ही डॉ. अम्बेडकर संविधान सभा के सदस्य बन सके थे। योगेन्द्रनाथ मंडल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विधिवेत्ता और प्रशासक थे। उन्होंने आजादी से पहले की अवधि में पश्चिम बंगाल में दलितों के साथ होने वाले भेदभाव एवं शोषण के खिलाफ संघर्ष किया था।