डेनमार्क के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टेनिस टीम घोषित

0

नई दिल्ली, 2 फ़रवरी (हि.स.)। डेनमार्क के खिलाफ चार और पांच मार्च को होने वाले आगामी डेविस कप के विश्व ग्रुप एक मुकाबले के लिए भारतीय टेनिस टीम की घोषणा कर दी गई है। यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में हो रहा है और फरवरी 2019 के बाद से यह पहली बार होगा कि भारत घरेलू सरजमीं पर डेविस कप मुकाबला खेलगा।
भारत ने इससे पहले फिनलैंड (2021), क्रोएशिया (2020) और कजाकिस्तान (2019, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए) की यात्रा की थी। भारत ने फरवरी 2019 में अपनी सरजमीं पर इटली की मेजबानी की। कोलकाता में खेले गए इस मुकाबले में उसे 1-3 से हार मिली थी।
डेनमार्क के पास होल्गर रूण (103 वीं रैंकिंग) के रूप में एकल वर्ग में ऐसा खिलाड़ी है जिसकी रैंकिंग भारतीयों से बेहतर है। इसके बावजूद घरेलू परिस्थितियों के कारण भारत का पलड़ा भारी होगा। भारत और डेनमार्क की टीमों ने डेविस कप में सिर्फ दो बार एक-दूसरे का सामना किया है।
1927 में कोपनहेगन में डेनमार्क ने भारत को 5-0 से हराया तो वही सितंबर 1984 में भारत ने आरहूस में 3-2 से जीत दर्ज की थी
डेविस कप मुकाबले के लिए टीम इस प्रकार है-
रामकुमार रामनाथन, प्रजनेश गुणेश्वरन, युकी भांबरी, रोहन बोपन्ना, दिविज शरण, साकेत माइनेनी (रिजर्व 1), दिग्विजय प्रताप सिंह (रिजर्व 2)।
रोहित राजपाल कप्तान होंगे और जीशान अली कोच होंगे। टीम अभ्यास के लिए 23 फरवरी 2022 को दिल्ली में एकत्रित होगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *