डेटा लीक मामले में फेसबुक के सीईओ जकरबर्ग ने मांगी माफी
वाशिंगटन, 10 अप्रैल (हि.स.)। डेटा लीक मामले में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग अमेरिकी कांग्रेस के सामने आज (मंगलवार) पेश होने वाले हैं। कैपिटल हिल में पेश होने से पहले मार्क जकरबर्ग ने सिनेटरों से मुलाकात की और माफीनामा भी जारी की। स्थानीय समाचार चैनल फॉक्स न्यूज के अनुसार, अमेरिकी कांग्रेस के लिए जारी लिखित बयान में फेसबुक के सीईओ ने माफी मांगी और कहा है कि इस सोशल मीडिया नेटवर्क ने डेटा के दुरुपयोग रोकने लिए ज्यादा कुछ नहीं किया। जकरबर्ग के इस माफीनामे को अमेरिकी कांग्रेस की ऊर्जा एवं वाणिज्य समिति ने जारी किया है। फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने अपने माफीनामे में कहा कि उन्होंने फेसबुक की शुरुआत की। वह उसे चला रहे हैं और वहां जो कुछ भी होता है, उसके लिए वह जिम्मेदार हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि फेसबुक डेटा को सुरक्षित करने के लिए और ज्यादा निवेश करेगा और इससे फेसबुक आगे भी बढ़ेगा। ऐसा उन्हें पूरा विश्वास है। हालांकि जकरबर्ग कांग्रेस के साने पेशी से पहले अमेरिकी सांसदों से मिल रहे हैं। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस उनसे 2016 राष्ट्रपति चुनाव पर सवाल जवाब कर सकती है। उनके उपर कई तरह के आरोप लगाए जा सकते हैं।