डीआईआई ने 502 करोड़ का निवेश किया, एफआईआई 130 करोड़ तक सिमटे
मुंबई, 31 जनवरी (हि.स.)। बीएसई में बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 6,581.86 करोड़ रुपये के शेयरों को खरीदकर निवेश किया। इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 6,451.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचा है। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी निवेश पर जोर दिया और कुल 4,715.38 करोड रुपये के शेयर खरीदे। इस दौरान उन्होंने 4,213.12 करोड़ रुपये का शेयर बेचा है। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने इस कारोबारी सप्ताह में अब तक की सबसे ज्यादा खरीददारी और बिकवाली की है। हालांकि बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से 130.25 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया गया, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 502.26 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। बुधवार को बाजार सपाट होकर बंद हुआ था।
बाजार के कैश सेगमेंट में कारोबार की समाप्ति तक कुल 2,688.24 करोड रुपये का टर्नओवर रहा था, जबकि कऱेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 22,944.88 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।। इसके साथ ही 2,869 कंपनियों के 12,65,109 सौदे के जरिए कुल 17.34 करोड़ शेयरों का कारोबार किया गया। इसमें से 1367 स्क्रिप्स में बढ़ोतरी रही, जबकि 1137 स्क्रिप्स को घाटा सहना पड़ा। हालांकि 152 स्क्रिप्स में कोई बदलाव नहीं आया। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सबस ज्यादा शेयरों के दाम आईसीआईसीआई बैंक के बढ़े हैं। इसके शेयरों के दाम में 5.29 प्रतिशत की बढ़त देखी गई, जबकि टाटा स्टील 5.14 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 4.56 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.36 प्रतिशत और एचसीएल टेक के शेयरों में 2.93 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। बजाज ऑटो के शेयर्स में 2.65 प्रतिशत, कोटक बैंक 2.35 प्रतिशत, एचडीएफसी 1.74 प्रतिशत, येस बैंक 1.58 प्रतिशत और आईटीसी के शेयर्स 1.35 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।