डाॅ. सीपी ठाकुर ने कालाजार की देशी दवा बनाने के लिए की जा रही खेती का अवलोकन किया

0

पटना, 30 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय नेता एवं सांसद पद्मश्री डाॅ. सीपी ठाकुर ने रविवार को मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना अन्तर्गत पैतृक गांव दुबहा में कालाजार की देशी दवा बनाने के लिए की जा रही खेती का अवलोकन किया।यह खेती डॉक्टर ठाकुर खुद करा रहे हैं।
डाॅ. ठाकुर ने कहा कि ख्वाहिश यही है कि दुनिया कालाजार मुक्त हो जाए क्योंकि स्वयं मैंने इस बीमारी का दंश झेला है। मैं महज दो वर्ष की उम्र में इस बीमारी की चपेट में आ गया था। 14 वर्ष तक असहनीय पीड़ा से तड़पता रहा और पूरा बचपन बीमारी की भेंट चढ़ गया। उन्होंने कहा कि अब तो 90 फीसद से ज्यादा इस बीमारी को नियंत्रित कर लिया गया है।
इस दौरान डाॅ सीपी ठाकुर के साथ वैज्ञानिक डाॅ. श्याम नारायण, रिसर्च स्काॅलर एसएन पाण्डेय, टेक्निकल अस्सिस्टेंट बिपिन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *