ट्रिपल आईटी में प्रथम न्यूजलेटर ‘विज्ञान संधान’ का हुआ लोकार्पण

0

– निदेशक ने प्रथम अंक का किया विमोचन
प्रयागराज, 30 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ फिजिकल साइंसेज, प्रयागराज (आईएपीएसपी) का प्रथम न्यूजलेटर ‘विज्ञान संधान’ का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि ट्रिपल आईटी निदेशक प्रोफेसर पी नागभूषण ने प्रथम अंक का विमोचन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह न्यूजलेटर देश में विज्ञान के प्रचार-प्रसार में वरदान साबित होगा। उन्होंने मूलभूत विज्ञान के विषयों जैसे गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र को सीखने पर बल दिया। कहा कि पारम्परिक परीक्षा प्रणाली के बजाय हमें बुनियादी विज्ञान सीखने पर बल देना चाहिए। जिसके माध्यम से आम लोगों के समस्याओं से निपटा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि ट्रिपल आईटी, प्रयागराज देश का पहला संस्थान है। जिसने पुराने जमाने की परीक्षा प्रणाली को खत्म कर दिया और छात्रों के निरंतर मूल्यांकन की शुरुआत की। संस्थान ने नई शिक्षा नीति के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं को पहले ही सफलतापूर्वक क्रियान्वित कर दिया है।
आईएपीएसपी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. के.बी पांडेय ने कहा कि भारत कपिल, कणाद, सुश्रुत, चरक, भास्करचार्य, वराहमिर, नागार्जुन, भारद्वाज आदि जैसे महान वैज्ञानिकों का देश है। जिनका मुख्य प्रमुख लक्ष्य लोगों के जीवन में ज्ञान-विज्ञान के माध्यम से खुशी लाना है। अकादमी के द्विभाषी ई न्यूजलेटर के शुभारम्भ पर महासचिव प्रो.पारस नाथ पांडेय ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने पूरे देश में अकादमी की क्रमिक प्रगति पर विस्तार से प्रकाश डाला।
विज्ञान संधान के मुख्य संपादक प्रो. एस.एन उपाध्याय ने कहा कि समाचार पत्र में अकादमी के साथियों द्वारा लिखे गए लघु वैज्ञानिक लेख, सामान्य रुचि के विज्ञान और प्रौद्योगिकी समाचार, अकादमिक उपलब्धियां और उन्हें प्राप्त पुरस्कार और सम्मान, अनुसंधान छात्रवृत्ति की उपलब्धता के बारे में जानकारी शामिल होगी। युवा छात्रों के साथ-साथ शोध प्रस्तावों को प्रस्तुत करने के सम्बंध में विज्ञापन और नोटिस को भी न्यूज लेटर में प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन न्यूजलेटर के सलाहकार संपादक आचार्य पृथ्वीनाथ पाण्डेय ने किया। कवि प्रद्युम्न कुमार तिवारी उर्फ करुणेश ने देवी सरस्वती पर अपनी कविता का पाठ किया। आईएपीएसपी के सभी पदाधिकारियों को प्रो.पी नागभूषण, निदेशक, प्रो.अनुपम अग्रवाल, प्रो.नीतेश पुरोहित और प्रो.प्रीतीश भारद्वाज ने शॉल और स्मृति चिन्ह के माध्यम से स्वागत किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *