ट्रम्प ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ख़ात्मे पर ख़ुशी जताई
वाशिंगटन, 24 मार्च (हिस)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ख़ात्मे पर ख़ुशी जताई है लेकिन यह भी कहा है कि ख़तरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है। अमेरिकी समर्थित कुर्दिश सीरियाई डेमोक्रेटिक सैन्य बल की ओर से इस्लामिक स्टेट के आख़िरी गढ़ बाग़ज पर फ़तह के बाद ख़ुशी जताई जा रही है। शनिवार को एसडीएफ ने इसकी घोषणा की थी।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका को तबतक पूरी तरह से सतर्क रहना होगा, जबतक इस्लामिक स्टेट का पूरी तरह सफ़ाया नहीं हो जाता। फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रो और ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरसा में ने भी सीरिया और इराक़ में ख़लीफ़ा के ख़ात्मे पर ख़ुशी का इजहार किया है। साथ ही इसे लेकर चौकस रहने की हिदायत दी है।
सीरिया और इराक़ में इस्लामिक स्टेट के ख़ात्मे के बाद यह आतंकवादी ख़लीफ़ा गिरोह नाइजीरिया और फिलिपींस में सक्रिय है। ख़लीफ़ा का सीरिया और इराक़ में 88 हज़ार किलोमीटर क्षेत्र में क़ब्ज़ा था।