ट्रम्प ने एच 1 बी वीज़ा में लाटरी प्रथा समाप्त करने के दिए संकेत
वाशिंगटन 17 मई (हि.स.)।: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका में वैध और अवैध रूप से आने वाले आव्रजकों के लिए एक नई योजना बनाए जाने के संकेत दिए हैं। इस स्कीम का आधार योग्य और कुशल कर्मी होंगे। वहीं परिवार आधारित वीज़ा को निरुत्साहित करना और अवैध घुसपैठियों पर पूरी तरह अंकुश लगाना इसका मुख्य उद्देश्य होगा।
उन्होंने कहा है कि एच 1 बी आव्रजकों के चयन में अब लाॅटरी प्रथा ख़त्म होगी। इस लाॅटरी प्रथा में अस्सी हज़ार एच 1बी वीज़ा के लिए क़रीब सवा दो लाख प्रार्थी होते हैं। बावजूद इसके योग्य कर्मी नहीं मिल पाते हैं।
राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि एच 1 बी वीज़ा की संख्या में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इस वीज़ा के लिए भारत से सर्वाधिक आवेदक और सफल प्रार्थी होते हैं।
ट्रम्प ने गुरुवार को रोज़ गार्डन में एक समारोह में कहा कि उन्हें शंका है कि डेमोक्रेट उनके इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे, लेकिन वह इस प्रस्ताव को अगले साल ज़रूर पारित करवा लेंगे।
उन्होंने आशा जताई कि वह एक बार फिर राष्ट्रपति बनेंगे। सीनेट में उनका बहुमत होगा और तब यही मुद्दा डेमोक्रेट के लिए आत्मघाती सिद्ध होगा। विदित हो कि ट्रम्प ने पिछली बार राष्ट्रपति चुनाव अभियान में मेक्सिको बार्डर से अवैध रूप से अमेरिका में घुसने वाले लोगों को रोकने के मुद्दा को जोर शाेर से उठाया था।