ट्रंप के निजी फोन टैप कर रहे रूस और चीन

0

वाशिंगटन, 25 अक्टूबर (हि.स.)। रूस और चीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी फोन टैप कर रहे हैं ताकि उन्हें भावी योजना के बारे में जानकारी मिल सके। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप को आई फोन से कुछ ज्यादा ही प्यार है। हाल यह है कि अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी की चेतावनी के बावजूद उनका इस हैंड सेट से मोह दूर नहीं हो रहा है।इसका लाभ उठाते हुए प्रतिद्वंद्वी देश उनका फोन टैप करवा रहा है।

अमेरिका के दो प्रमुख अखबार न्यू यार्क टाइम्स और न्यू यार्क पोस्ट ने सुरक्षा एजेंसी में सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि बेहद असुरक्षित माने जाने वाले आईफोन से अमेरकी सुरक्षा पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दोस्तों और करीबियों से संपर्क साधने के लिए निजी आईफोन का इस्तेमाल करते हैं।

यही वजह है कि चीन और रूस की सरकार अपने जासूसों की मदद से मोबाइल टावर को हैक कर रहे हैं और राष्ट्रपति ट्रंप की निजी बातों को सुनकर सूचनाएं अपनी सरकार को मुहैया करा रहे हैं।

विदित हो कि मौजूदा समय में ट्रंप तीन आईफोन का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से दो आईफोन सरकारी हैं जिसे कुछ हद तक अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी सीआईए ने सुरक्षित कर रखा है, लेकिन निजी बातचीत के लिए राष्ट्रपति ट्रंप एक निजी आईफोन का इस्तेमाल भी करते हैं। सुरक्षा एजेंसियां राष्ट्रपति के इस तीसरे आईफोन की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे पा रहे हैं।

टाइम्स को मिली सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप निजी आईफोन से अपने कुछ खास दोस्तों और पुराने करीबियों से बराबर बात करते रहते हैं। इस बातचीत में आमतौर पर वह दोस्तों का हालचाल जानने के साथ-साथ मीडिया में आ रही उनसे संबंधित खबरों पर प्रतिक्रिया भी लेते रहते हैं।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि उनकी कोशिशों के बावजूद जब राष्ट्रपति ट्रंप निजी आईफोन का इस्तेमाल बंद नहीं कर रहे हैं तब उनकी कवायद है कि वह कम से कम इन वार्तालापों में अमेरिकी सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर कोई बात नहीं करें।

रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने राष्ट्रपति ट्रंप के दोस्तों की सूची बना रखी है और लगातार उनके फोन को सर्विलांस पर रखा हैं। इस सूची में ब्लैकस्टोन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी स्टीफेन ए स्वार्जमैन और लास वेगास के कसीनो मालिक स्टीव विन शामिल हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *