टेस्ट रैंकिंग : विलियमसन के पास कोहली को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका
दुबई, 04 मार्च (हि.स.)। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 915 रेटिंग अंक हासिल कर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। विलियमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाया था। इससे रैकिंग में वह 897 अंकों से 915 तक पहुंच गए। इसी के साथ वह 915 रेटिंग अंक हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए। विलियमसन से पहले सर रिचर्ड हेडली ने 900 रेटिंग अंक हासिल किये थे।
विलियमसन अब शीर्ष पर काबिज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से मात्र सात अंक पीछे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अभी दो टेस्ट मैच और खेले जाने हैं और ऐसे में विलियमसन के पास कोहली को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल करने का सुनहरा मौका है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और जीत रावल को भी टेस्ट रैकिंग में फायदा पहुंचा है। लाथम 11वें और रावल 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में ट्रेंट बोल्ट आठवें और टीम साउथी नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि भारतीय स्पिनर रवीन्द्र जडेजा पांचवें और रविचंद्रन अश्विन दसवें स्थान पर हैं।