टेलिकॉम कंपनियों की तेजी को आईटी की गिरावट ने रोका
मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.)। पिछले सप्ताह लगातार दूसरे दिन भी टेलिकॉम सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में खरीददारी हावी रही थी| इसके कारण निवेशकों ने भारी मुनाफा काटा। हालांकि आईटी व टेक कंपनियों को नुकसान उठाना पड़़ा। टेलिकॉम कंपनियों की तेजी ने सेंसेक्स की गिरावट को थामने का काम किया था| उधर, टेक और आईटी में आई गिरावट ने बाजार की रफ्तार को कम कर दिया था।
शुक्रवार को सेंसेक्स में 181.39 या 0.51 प्रतिशत की तेजी देखी गई थी| इसका असर सोमवार के कारोबार पर भी पड़ा है। सोमवार को बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है। अब तक सेंसेक्स 327.79 अंक या 0.92 फीसदी की बढ़त हासिल कर चुका है। 36,020.51 अंकों तक आंकड़ा छू लिया है। निफ्टी में भी तेजी दिखाई दे रही है। इसमें भी 91.10 अंक या 0.85 फीसदी कि तेजी दर्ज हो चुकी है। गुरुवार को बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 142.61 लाख करोड़ रुपये रहा था, जबकि पिछले कारोबारी दिन को मार्केट कैप 142.14 लाख करोड़ रुपये था।
शुक्रवार को कारोबार के दौरान बी ग्रुप की 14 कंपनियों पर अपर सर्किट तथा 15 कंपनियों पर लोअर सर्किट सहित लगी थी, जबकि ग्रुप की कुल 314 कंपनियों में से 154 कंपनियों पर अपर सर्किट तथा 160 कंपनियों पर लोअर सर्किट लगी थी। इसके अलावा, बाजार के कैश सेगमेंट में कुल 2,251.29 करोड रुपये का टर्नओवर रहा। करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में भी कुल 22,632.60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इस दौरान 2,950 कंपनियों के 11,08,846 सौदे के जरिये कुल 16.27 करोड़ शेयरों का कारोबार किया गया। 1288 स्क्रिप्स बढ़ी, जबकि 1319 स्क्रिप्स घटी तथा 158 स्क्रिप्स स्थिर रही थी।
तेजी के बावजूद शुक्रवार को बीएसई में निवेशकों ने कोई हड़बड़ी नहीं दिखाई। लेकिन गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 3,130.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे, जबकि 3,288.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर मुनाफा काटा। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2,843.61 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 2,603.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचकर निवेश पर जोर दिया।