टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स में हायरिंग का दौर तेज ! कैंपस सेलेक्शन में भी तेजी आने की उम्मीद ।

0

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर आई है. पिछले कुछ महीनों की सुस्ती के बाद टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स में नियुक्तियों का दौर एक बार फिर तेज होता हुआ नजर आ रहा है. इन कंपनियों ने हायरिंग गतिविधियों को तेज करते हुए अच्छे टैलेंट की तलाश शुरू कर दी है जिसमें फ्रेशर्स के लिए भी नए मौके बनने लगे हैं . इसके साथ ही कैंपस सेलेक्शन में भी तेजी आने की उम्मीद है. पिछले कुछ महीनों के दौरान बिजनेस में कमी और फंडिंग की परेशानियों की वजह से टेक कंपनियों और स्टार्टअप्स ने नियुक्तियों की प्रक्रिया को धीमा कर दिया था.  कुछ कंपनियों को इस दौरान अपने खर्चों में कटौती करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी भी करनी पड़ी थी. लेकिन अब स्थिति में बदलाव होता हुआ नजर आने लगा है.


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *