टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कोहली

0

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.) । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली टी-20 प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने इस मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया। विराट ने यह उपलब्धि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 67 रनों की पारी खेलकर हासिल की। बेंगलुरु ने यह मैच आठ विकेट से जीता।

कोहली ने 245 टी-20 मैचों में 41.22 की औसत से 8175 रन बनाए। इसमें चार शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं। रैना ने 293 टी-20 मैचों में 8145 रन बनाए हैं। इसके अलावा कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मामले में भी कोहली ने रैना को पीछे छोड़ा। कोहली ने 170 आईपीएल मैचों में 5218 रन बनाए हैं, जबकि रैना ने 183 मैचों में 5121 रन बनाए हैं।

हालांकि वैश्विक स्तर पर टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने 370 टी-20 मैचों में 38.94 की औसत से 12640 रन बनाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान बैंडन मैकुलम हैं। मैकुलम ने टी-20 क्रिकेट में 9922 रन बनाए हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *