झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, राज्यपाल का होगा संबोधन

0

रांची 25 फरवरी। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह 25 मार्च तक चलेगा। इस दौरान अट्ठारह कार्य दिवस होंगे विधानसभा का यह सबसे लंबा सत्र होता है।

सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेश बैंस सरकार के कामकाज का अगले 1 साल का रोड मैप सदन में रखेंगे।सामान्यतः राज्यपाल सरकार के द्वारा तैयार किए गए डॉक्यूमेंट को पढ़ते हैं। इसमें सरकार के कामकाज का विस्तृत वर्णन होता है।
राज्यपाल के संबोधन से पहले विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो सदन को संबोधित करेंगे। सत्र के पहले दिन पिछले दिनों दिवंगत हुए शख्सियतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। विपक्षी दल भाजपा ने कहा है कि सदन की कार्यवाही अच्छी तरह चले, यह सरकार के रवैया पर निर्भर करता है।सरकार अगर भागना नहीं चाहेगी तो विपक्ष इसमें पूरा सहयोग करेगा।
वैसे विधायक दल की बैठक में भाजपा ने किसी को भी नहीं भेजा। विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं दिए जाने से भाजपा नाखुश है। इसे सरकार की साजिश बताती है। विपक्ष के तेवर से लगी ऐसा लगता है कि यह बजट सत्र हंगामेदार रहेगा क्योंकि विपक्ष के पास कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं।
28 फरवरी को सदन में तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके अलावा आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी सदन में पेश की जाएगी।3 मार्च को अगले वित्तीय वर्ष का आम बजट वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव सदन में पेश करेंगे।

सीमा सिन्हा ब्यूरो प्रमुख।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *