जो आग आपके दिल में है वही आग मेरे दिल में भी है:नरेंद्र मोदी

0

पटना, 17 फरवरी ( हि. स.) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू -कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी घटना में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों और उससे देश में आए उबाल पर कहा कि जो आग आपके दिल में है वही आग मेरे दिल में भी है ।
बिहार के बेगूसराय में रविवार को लगभग 33 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन के बाद जनसभा में प्रधानमंत्री ने कहा कि वह अनुभव कर रहे हैं कि देशवासियों के दिल में इस घटना से कितनी आग है। उन्होंने कहा कि वही आग उनके दिल में भी है ।
अंगिका और मैथिली से अपने भाषण की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए जिन जवानों ने बलिदान दिया है उनमें पटना के संजय सिन्हा और भागलपुर के रतन कुमार ठाकुर भी शामिल हैं। शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने उनके परिजनों के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की।
प्रधानमंत्री ने बिहार के सामाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के लिए अपना जीवन बलिदान करने वाले ऐसे नेताओं का आशीर्वाद हमेशा उन पर बना रहे।
उन्होंने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है , यदि भोला बाबू जीवित होते तो वे बेहद प्रसन्न होते ।उल्लेखनीय है कि भाजपा के बेगूसराय के वरिष्ठ सांसद भोला बाबू का पिछले वर्ष निधन हो गया 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *