JPSC सिविल सेवा पीटी परीक्षा परिणाम की होगी समीक्षा, मुख्य परीक्षा टली
रांची, 25 जनवरी (ख. व.) l झारखंड लोक सेवा आयोग यानी जेपीएससी ने 7 वीं से लेकर 10 वीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट की समीक्षा की बात कही है। झारखंड हाईकोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई चल रही है।इसी क्रम में जेपीएससी ने मंगलवार को यह पक्ष रखा है।
इस निर्णय के परिणामस्वरूप 28 जनवरी से शुरू होने वाली मुख्य परीक्षा टल गई है। प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को लेकर रिजल्ट के प्रकाशन के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था।आज भी यह आंदोलन चल रहा है।
जेपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में कथित रूप से भ्रष्टाचार के अलावा आरक्षण के फार्मूला पर सवाल खड़ा हुआ था। झारखंड हाईकोर्ट में एक एलपीए पर सुनवाई चल रही है। कुमार संयम ने यह एलपीए दायर किया है।
हाईकोर्ट में जेपीएससी ने इस संबंध में अपना पक्ष रखा और कहा है कि प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में आई शिकायतों की समीक्षा की जाएगी।इधर, जेपीएससी ने मुख्य परीक्षा के आयोजन की तैयारी कर रखी थी।जो अब टल गई है।
7 वीं से लेकर 10 वीं सिविल सेवा परीक्षा के परीक्षा परिणाम को लेकर खूब राजनीति भी हुई है। विपक्षी दल भाजपा लगातार जेपीएससी और इसके चेयरमैन पर आरोप लगाती रही है। आंदोलन कर रहे छात्रों की मांग रही है कि प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को रद्द कर दिया जाए।
सीमा सिन्हा, ब्यूरो प्रमुख