जेट एयरवेज के 1100 पायलटों का फैसला, सोमवार से नहीं उड़ाएंगे विमान

0

नई दिल्‍ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे जेट एयरवेज के पायलट सोमवार सुबह 10 बजे से विमान नहीं उड़ायेंगे। पायलटों के राष्ट्रीय संगठन नेशनल एविएटर्स गिल्ड (एनएजी) से जुड़े करीब 1100 पायलटों ने ‘वेतन भुगतान नहीं होने की वजह से’ यह फैसला लिया है।
पायलटों को करीब साढ़े तीन माह से वेतन नहीं मिला
पायलट के साथ-साथ इंजीनियर और वरिष्ठ प्रबंधकों को भी जनवरी से वेतन नहीं मिला है।कर्ज में डूबी इस कंपनी ने अन्य वर्ग के कर्मचारियों को भी मार्च का वेतन नहीं दिया है। गिल्ड के एक सूत्र ने बताया कि अब तक हमें करीब पिछले साढ़े तीन महीने का वेतन नहीं मिला है और हमें नहीं पता कि हमारा वेतन कब मिलेगा। इसलिए हमने 15 अप्रैल से जहाज नहीं उड़ाने के अपने फैसले के साथ आगे बढ़ने का निर्णय लिया है।
एनएजी 1100 पायलटों के प्रतिनिधित्‍व का करता है दावा
दरअसल एनएजी कुल 1,600 पायलटों में से 1,100 पायलटों के प्रतिनिधित्व का दावा करता है। इकाई ने मार्च के अंत में एक अप्रैल से जहाज नहीं उड़ाने का निर्णय किया था। उन्होंने बाद में इसे 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था। उनका कहना था कि वह नए प्रबंधन को कुछ और समय देना चाहते हैं। भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में बैंकों का एक समूह इन दिनों जेट एयरलाइन प्रबंधन का काम देख रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *