जेएलएफ 2022: साहित्यिक चर्चा के साथ व्यंजनों का भी विकल्प

0

जयपुर, 8 मार्च (हि.स.)। करीब ढाई सौ प्रतिष्ठित साहित्यिक हस्तियों और म्यूजिक स्टेज पर प्रसिद्ध संगीत कार्यक्रमों की मेजबानी के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) 2022 का नया आयोजन स्थल होटल क्लार्क्स आमेर इस फेस्टिवल के आगंतुकों को व्यंजनों के विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करेगा।

होटल में फूड एंड बेवरेजेज के पहले से ही कई संस्थान हैं, जैसे अपने खास पिज्जा के लिए प्रसिद्ध जोलोक्रस्ट, विशुद्ध दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसने वाला द लाइब्रेरी तथा अपने सुकूनदायक माहौल और मित्रवत सेवा वाला रूफटॉप बार ताब्लू। इनके अलावा मेहमानों के लिए दो नए प्रतिष्ठान- प्रोमेनाड और लीफ एंड रूट भी जल्द ही शुरू होने वाले हैं। ये सभी प्रतिष्ठान जेएलएफ में पूरे जोश के साथ काम करेंगे। इनके द्वारा फेस्टिवल के आगंतुकों के लिए विभिन्न भारतीय एवं पश्चिमी मूल के व्यंजनों सहित विशेष मेन्यू भी तैयार किए हैं। इसके अलावा, जेएलएफ 2022 में अपनी खास डिशेज तैयार करने व परोसने के लिए होटल द्वारा कई प्रतिष्ठित शेफ को भी आमंत्रित किया गया है।

गुलाबी शहर के बहुप्रतीक्षित साहित्यिक कार्यक्रम का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। इस वर्ष जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल हाइब्रिड (ऑनलाइन व ऑफलाइन) फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है। ऑन-ग्राउंड फेस्टिवल पांच दिनों 10 से 14 मार्च तक अपने नए वेन्यू होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित किया जाएगा। प्रसिद्ध फूड और ट्रैवल राइटर, धर्मेंद्र कंवर ने कहा कि क्लार्क्स एक पीपल सेंट्रिक प्रतिष्ठान है और ये अतिथि संबंधों को वास्तव में महत्व देते हैं। मैं इस वर्ष क्लार्क्स में हो रहे जेएलएफ में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *