जीएसटी के विरोध में गारमेंट व फुटवियर एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन
यमुनानगर, 30 दिसम्बर (हि.स.) । गारमेंट व फुटवियर पर जीएसटी बढाए जाने के विरोध में गारमेंट व फुटवियर एसोसिएशन जगाधरी के बड़ी संख्या में दुकानदारों ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को उनके निवास स्थान पर ज्ञापन सौंपा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौहान ने बताया कि 2 साल से कोरोना महामारी के चलते वैसे ही छोटा व्यापारी खत्म हो चुका है। उसके ऊपर सरकार द्वारा गारमेंट व फुटवियर पर पहले से ही चला रहा 5 प्रतिशत का जीएसटी बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया जाना यह सरासर छोटे व्यापारियों का शोषण है। उन्होंने कहा कि उनके पास जो थोड़ा बहुत स्टॉक में माल रहता है उसको हम 12 प्रतिशत पर जीएसटी बढ़ाकर कैसे ग्राहक को दे सकते हैं यह हमारी समझ से परे है।
आज की महंगाई के दौर में छोटे व्यापारियों के पास काम धंधा वैसे भी नहीं है। ऊपर से महंगाई की मार से भी दो वक्त की रोटी कमाना मुश्किल हो रहा है । उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा जीएसटी बढ़ाया जाना सरासर गलत है । उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि सरकार इस पर पुनः विचार करें और जीएसटी को गारमेंट व फुटवियर से पूरी तरह माफ करें या जीएसटी को जैसे 5 प्रतिशत पहले चला आ रहा था यथावत रखें। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस बारे में वे जल्द ही मुख्यमंत्री से बात करेंगे और इस समस्या का कोई समाधान जरूर निकाला जाएगा। इस मौके पर बडी संख्या में व्यापारी शामिल हुए ।