जीएम के दौरे को लेकर कंचौसी रेलवे स्टेशन पर तैयारियां शुरू

0

औरैया, 08 फरवरी (हि.स.)। आगामी मार्च महीने के पहले सप्ताह मे रेल महाप्रबंधक प्रयागराज मंडल के प्रस्तावित दौरे को ध्यान में रखकर कंचौसी रेलवे स्टेशन पर तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है।

स्टेशन परिसर मे दो साल पहले पेय जल सप्लाई के लिए की गई गहरी बोरिंग, उसके आसपास पानी की टंकी रखने के लिए सीमेंट स्टैण्ड, प्लेटफार्मों पर अधूरी पानी की टोटी निर्माण, हैंडपंप आदि लगाने के लिए 12 लाख तीस हजार रुपये खर्च किए जा रहे हैं।,अधिकारियों के अनुसार अगले महीने के प्रथम सप्ताह मे मंडल के महाप्रबंधक का टूंडला और कानपुर के बीच निरीक्षण दौरा प्रस्तावित है, जिसको ध्यान में रख सभी अधूरे कार्य पूरे कराने के साथ स्टेशन आफिस के रंग रोगन, साफ सफाई, आवासीय कॉलोनी की पुताई, 5 नये हैंडपंप व 3 की मरम्मत के साथ साथ चार बड़ी प्लास्टिक टंकी ठेकेदारों के माध्यम से लगाने का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। यह कार्य इस महीने के अंत तक पूरा कर लिया जायेगा।

स्टेशन अधीक्षक विशम्भर दयाल पांडेय के अनुसार निरीक्षण से पहले डीआरएम मोहित चंद्रा का विशेष ट्रेन से निगरानी दौरा होगा, जिसके लिए सब चाक चौबंद किया जा रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *