जिले के 1,49,372 परिवारों की आमदनी का सत्यापन कार्य जोरों पर

0

जींद, 5 मार्च (हि.स.)। भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजू मोर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को लेकर बैठक हुई। बैठक में प्रदेश मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना संयोजक सतीश खोला, भाजपा जिला महामंत्री राज सैनी, जगदीश उझाना मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना जिला संयोजक जवाहर सैनी, सह संयोजक तेजेंदर ढुल व विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा उपस्थित रहे।

बैठक में जिले में कार्यरत सोशल वर्करों के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सतीश खोला ने बताया कि मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना के चार चरणों में जिले के 149372 परिवार चिह्नित हुए हैं जिनकी आमदनी एक लाख अस्सी हजार रुपये वार्षिक से कम दर्शाई है जिनका आमदनी सत्यापन कार्य संबंधित गांव व मोहल्लों के सोशल वर्करों द्वारा जोरों पर चल रहा है।

उन्होंने बताया कि पीपीपी के सत्यापन कार्यक्रम में जिले के सभी 1014 बूथों पर लगभग एक हजार सोशल वर्कर काम कर रहे हैं। प्रत्येक बूथ पर प्रसाशन की तरफ से एक टीम लीडर, एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक स्थानीय सोशल वर्कर, एक वॉलेंटियर व एक स्थानीय विद्यार्थी शामिल है जो घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य कर रहे हैं। आठ मार्च में इस योजना के अंत्योदय मेले आयोजित किए जाएंगें जिनमें परिवारों की आमदनी दुगनी करने के प्रयास किए जा रहा है। इस अवसर पर जिला आईटी संयोजक संजय सैनी, विवेक, रघुनंदन आदि मौजूद रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *