जापान में रिलीज होगी केसरी

0

इस टूर में उनके साथ करण जौहर, निर्देशक अनुराग सिंह और उनकी जोड़ीदार अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा के अलावा उन सभी बीस कलाकारों की टीम होगी, जिन्होंने फिल्म में बीस सिख किरदार निभाए थे।



मुंबई, 24 जून (हि.स.)। इस साल मार्च में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को अब जापानी भाषा में रिलीज किया जा रहा है। सोमवार को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने हैंडल से अपनी इस फिल्म का जापानी पोस्टर रिलीज किया। मिली जानकारी के अनुसार, जापानी सिनेमाघरों में रिलीज होगी और ये भी खबर मिली है कि जापान में केसरी के रिलीज से पहले अक्षय कुमार वहां प्रमोशनल टूर पर जाएंगे।
इस टूर में उनके साथ करण जौहर, निर्देशक अनुराग सिंह और उनकी जोड़ीदार अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा के अलावा उन सभी बीस कलाकारों की टीम होगी, जिन्होंने फिल्म में बीस सिख किरदार निभाए थे। मार्च में होली के मौके पर रिलीज हुई केसरी ने भारतीय बाक्स आफिस पर तकरीबन दो सौ करोड़ का कारोबार किया था। ये फिल्म देश की आजादी से पहले अंग्रेजों के काल में हुए सारागढी युद्द पर बनी थी, जिसमें अंग्रेजों की ओर से लड़ने वाली भारतीय सेना के 21 सिखों की टुकड़ी ने दस हजार अफगानियों की सेना का मुकाबला करते हुए अपनी जान दे दी थी। करण जौहर की कंपनी में बनी इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया था और परिणीति चोपडा ने फिल्म में मेहमान भूमिका निभाई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *