जातियां किसी की गुलाम नही, सपा-बसपा ने गुलाम समझ लिया था : मोदी
मऊ (उप्र), 16 मई (हि.स.) घोसी लोकसभा सीट के उम्मीदवार हरिनारायण राजभर के पक्ष में आयोजित विजय संकल्प जनसभा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कुछ जातियों को गुलाम समझ लिया था। उन्हें नही पता की जातियां किसी की गुलाम नही हैं।
मंच पर पहुचतें ही प्रधानमंत्री ने तुरन्त जनता का अभिवादन करते ही जनसभा को संबोधित करना शुरू कर दिया और कहा कि आज मेरे पास समय की सीमा है। अपने ही अंदाज में उन्होंने कहा, “रउवा सब लोगन का हाथ जोड़ के प्रणाम करत बानी, इतना संख्या देख करके हमें ई विश्वास हो गईल बानी की महामिलावटी लोगन के बोरिया बिस्तरवा बंध गयल बा। साथियों सातवे चरण के मतदान में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में सात दिन बचे हैं। 23 मई को ऐलान हो जायेगा, फिर एक बार मोदी सरकार।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि महामिलावटी लोग महीना भर पहले तक मोदी हटाओ का राग अलाप रहे थे। आज बौखलाये हुए हैं। उनकी पराजय पूरे देश में है। इसकी मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश ने सबसे आगे बढ़कर इऩका सारा गुणा गणित बिगाड़ दिया हैं। इसलिए हर दिन उनकी गालियां बढ़ती जा रही है। देश को पता है, मोदी हटाओ नारा बहाना था, असल में अपने भ्रष्टाचार को छुपाना था। इसलिए जैसे तैसे कोशिश कर रहे हैं कि देश में एक मजबूर सरकार बने। ताकि उसे वह अपने हिसाब से ब्लैकमेल कर सकें। जो अपने देश को अपने घर को अपनों को कमजोर करना चाहते हैं। उन्हें जनता अच्छी तरीके से जानती भी है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा ने लखनऊ में एसी कमरे में बैठ कर तय कर लिया कि एक दूसरे का वोट ट्रांसफर हो जाएगा। सपा-बसपा ने कुछ जातियों को अपना गुलाम समझ लिया था। 2014 में पहली बार समझाने के बाद, 2017 में दूसरी बार समझाया गया। अब 2019 में इन दलों को देश समझाने जा रहा हैं कि जातियां आपकी गुलाम नहीं हैं। वोट दिया जाता है देश को आगे बढ़ाने के लिए, गरीबों का दूर करने के लिए, देश को मजबूत करने के लिए। गरीब को पक्का घर मिले, घर में बिजली का कनेक्शन हो, गैस का कनेक्शन हो, शौचालय हो, बैंक में खाता हो, बच्चों का समय पर टीकाकरण हो, सस्ता राशन मिले, इसलिए वोट दिया जाता है। हमारी सरकार किसान परिवारों को सीधी मदद करने में जुटी हुई है। आपके सेवक ने देश की बेटियों के सशक्त करने के काम में जुटा है।
मोदी ने कहा कि महा मिलावटी बेटियों का अपमान कर रहे हैं। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने का हमारी सरकार ने काम किया लेकिन मिलावटी लोगों ने मिलकर मुस्लिम बेटियों को इंसाफ देने में रोड़े अटका रहे हैं। सरकार चाहती है मुस्लिम महिलाओं को उनकी भावनाओं के मुताबिक तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने का अधिकार मिले लेकिन महामिलावटी ऐसा भी होने नहीं दे रहे हैं। सपा-बसपा ने ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है, जो बलात्कार के आरोप में भागता फिर रहा है। समाजवादी पार्टी का तो इतिहास यूपी के लोग जानते हैं। क्या आप ऐसे उम्मीदवारों के लिए वोट करेगे। भाइयों और बहनों सपा के समय यूपी में क्या स्थिति थी सबको मालूम है। बहनजी महिला सुरक्षा को लेकर आपका बर्ताव भी सवालों के घेरे में हैं। यहां की महिलाओं, पूरे पूर्वांचल की महिलाओं को चाहिए कि ऐसी महिला विरोधी के खिलाफ मतदान करें। महिलाओं की मर्यादा का सम्मान करने वाली बीजेपी के कमल के निशान पर बटन दबाकर बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाने के लिए वोट करे।
ममता दीदी पर नहीं बोलीं बहन मायावती
नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल को लेकर मुझ पर निशाना साधा है। बहन जी ने चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया। जिस तरह ममता दीदी यूपी-बिहार पूर्वांचल के लोगों पर निशाना साध रही हैं, उन्हें बाहरी बता कर। इस पर मैंने सोचा मायावती ममता दीदी को जरूर खरी खोटी सुनायेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बंगाल की मुख्यमंत्री, लोकतंत्र के द्वारा चुनी हुई मुख्यमंत्री 130 करोड़ जनता ने मोदी को जब प्रधानमंत्री चुना, उसको बंगाल की मुख्यमंत्री अपना प्रधानमंत्री नहीं मानतीं। वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना प्रधानमंत्री मानती हैं। मैं आज बंगाल जा रहा हूँ। आज शाम को कोलकाता के दमदम में मेरी रैली है। देखते हैं दीदी रैली होने देती है कि नहीं। ईश्वर चंद्र विद्यासागर की जिस मूर्ति को तोड़ा गया है, उसी जगह पर हमारी सरकार पंचधातु की प्रतिमा की स्थापना करेगी और टीएमसी के गुंडों को जवाब देगी।