जयंती पर नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को ममता ने किया नमन

0

23 जनवरी को राष्ट्रीय त्यौहार का दर्जा देने की मांग
कोलकाता, 23 जनवरी (हि.स.)। भारत के स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके कृतित्वों का स्मरण करते हुए 23 जनवरी को राष्ट्रीय त्यौहार एवं अवकाश घोषित करने की मांग की है। इस बारे में उन्होंने रविवार को ट्वीट किया है।
ट्वीट में उन्होंने लिखा – “देशनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन। एक राष्ट्रीय और वैश्विक प्रतीक, बंगाल से नेताजी का उदय भारतीय इतिहास का उज्जवल अध्याय है। वह देशभक्ति, साहस, नेतृत्व, एकता और भाईचारे के प्रतीक हैं। नेताजी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहे हैं और रहेंगे। राज्य सरकार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरे राज्य में देशनायक दिवस के रूप में उनकी 125वीं जयंती मना रही है।”
ममता ने आगे लिखा – ”नेताजी के प्रति कृतज्ञता जताने के लिये कुछ दीर्घकालिक पहलों के बीच, अंतरराष्ट्रीय सहयोग के साथ एक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (जय हिंद विश्वविद्यालय) शत प्रतिशत राज्य वित्त पोषण के साथ स्थापित किया जा रहा है। राष्ट्रीय योजना आयोग पर नेताजी के विचारों से प्रेरणा लेते हुए बंगाल योजना आयोग ती गठन किया जायेगा।’
गणतंत्र दिवस परेड में नेताजी से संबंधित टैबलो शामिल करने की मांग दोहराते हुए ममता ने लिखा कि हम फिर से केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि नेताजी के जन्मदिन को देशनायक दिवस के रूप में मनाया जाये एवं राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए ताकि पूरा देश अपने नेता को श्रद्धांजलि दे सके और देशनायक दिवस को सबसे उपयुक्त तरीके से मना सके।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *