जम्मू-कश्मीर में एनसी-कांग्रेस गठबंधन की जीत, उमर अब्दुल्ला होंगे सीएम

0

जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी । राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 49 सीटों पर जीत के साथ बहुमत हासिल हुई है । हालांकि कांग्रेस को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिल पाई है और पार्टी सिर्फ 6 सीटों पर सिमट कर रह गई है ।

बीजेपी के हिस्से में 29 सीटें आई हैं । पार्टी को सभी सीटें जम्मू रीजन में मिली हैं । महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को भी चुनाव नतीजों के बाद बड़ा झटका लगा है. पीडीपी महज 3 सीटों पर सिमट कर रह गई है । वहीं आम आदमी पार्टी को एक और अन्य को आठ सीटों पर जीत मिली है ।

इस चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना खाता खोलने में सफल रही है । पार्टी उम्मीदवार मेहराज मलिक ने डोडा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है । उन्होने बीजेपी के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 4,538 से अधिक वोटों के अंतर से हराया ।नेशनल कांफ्रेंस के लिए यह चुनाव बड़ी सफलता लेकर आया है । शानदार जीत के बाद पार्टी प्रमुख फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि उमर अब्दुल्ला राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे ।

उमर अब्दुल्ला ने दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगहों पर उन्हे जीत मिली है । जीत के बाद उमर अब्दुल्ला ने राज्य की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होने उम्मीद से ज्यादा दिया है । उमर ने कहा कि इस जीत के बाद उनकी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गई है ।

राज्य में धारा 370 हटाए जाने के बाद से यह पहला विधानसभा चुनाव है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *