जम्मू-कश्मीर में आर्थिक गणना के लिए समिति का गठन
जम्मू-कश्मीर/नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। राज्य में चल रहे विभिन्न क्षेत्रों में आधारभूत व अन्य विकास कार्यों के रफ्तार की गति का पता लगाने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने आर्थिक गणना समिति का गठन किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के अतिरिक्त सचिव सुभाष छिब्बर ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के मुख्य सचिव इस समिति के चेयरमैन होंगे। इस अधिसूचना के अनुसार उद्योग एवं वाणिज्य, नियोजन, विकास एवं निगरानी, श्रम एवं रोजगार, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिवों का इस समिति में शामिल किया गया है। राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय के उप महानिदेशक भी समिति के सदस्य होंगे। अर्थव्यवस्था एवं सांख्यिकी के महानिदेशक इस समिति के सदस्य सह नोडल अधिकारी होंगे।