जम्मू-कश्मीर की दुर्गति के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस व कांग्रेस जिम्मेदारः अमित शाह

0

अमित शाह


पुंछ: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक चुनावी जनसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि राज्य की दुर्गति के लिए ये दल ही जिम्मेदार हैं क्योंकि इन दलों के शासन के दौरान प्रदेश में आतंकवाद बढ़ा और हजारों लोग मारे गए।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट में एक चुनावी जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यहां 35 साल तक शासन किया।

इस दौरान आतंकवाद बढ़ा, 40 हजार लोग मारे गए, जम्मू-कश्मीर तीन हजार दिनों तक बंद रहा, आठ साल तक यह अंधेरे में डूबा रहा।

इसके लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जिम्मेदार हैं। शाह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने लोगों में यह डर पैदा किया कि आतंकवाद जम्मू क्षेत्र के पुंछ, राजौरी, डोडा और पहाड़ियों में फैल जाएगा लेकिन किसी में भी पहाड़ों में आतंकवाद लाने की हिम्मत नहीं है।

गृहमंत्री शाह ने कहा कि वे आपको विश्वास दिलाते हैं कि आतंकवाद को खत्म कर देंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने सिखों के खिलाफ टिप्पणी के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं और उस मोहब्बत की दुकान से आतंकवाद के लिए आदेश जारी करते हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान से बातचीत करो।

जब तक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नहीं करता, तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी। बातचीत केवल मेरे पहाड़ी बच्चों से होगी।

उन्होंने क्षेत्र के लिए भाजपा के चुनावी वादों को भी दोहराया और कहा कि जम्मू कश्मीर की सबसे बुजुर्ग महिला को सालाना 18,000 रुपये दिए जाएंगे। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 2 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। पीएम-किसान के तहत दी जाने वाली 6,000 रुपये की वार्षिक राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया जाएगा।

इससे पहले, मेंढर की जनसभा में शाह ने कहा कि 1947 से पाकिस्तान के खिलाफ लड़े गए हर युद्ध में इस धरती की रक्षा जम्मू-कश्मीर के सैनिकों ने की। 1990 के दशक में जब फारूक अब्दुल्ला के कारण आतंकवाद आया तो पहाड़ी, गुज्जर और बकरवाल भाइयों ने ही सीमाओं पर गोलियों का बहादुरी से सामना किया।

पुंछ, 21 सितंबर (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक चुनावी जनसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि राज्य की दुर्गति के लिए ये दल ही जिम्मेदार हैं क्योंकि इन दलों के शासन के दौरान प्रदेश में आतंकवाद बढ़ा और हजारों लोग मारे गए।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट में एक चुनावी जनसभा में केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने यहां 35 साल तक शासन किया।

इस दौरान आतंकवाद बढ़ा, 40 हजार लोग मारे गए, जम्मू-कश्मीर तीन हजार दिनों तक बंद रहा, आठ साल तक यह अंधेरे में डूबा रहा। इसके लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जिम्मेदार हैं।

शाह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने लोगों में यह डर पैदा किया कि आतंकवाद जम्मू क्षेत्र के पुंछ, राजौरी, डोडा और पहाड़ियों में फैल जाएगा लेकिन किसी में भी पहाड़ों में आतंकवाद लाने की हिम्मत नहीं है।

गृहमंत्री शाह ने कहा कि वे आपको विश्वास दिलाते हैं कि आतंकवाद को खत्म कर देंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने सिखों के खिलाफ टिप्पणी के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं और उस मोहब्बत की दुकान से आतंकवाद के लिए आदेश जारी करते हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान से बातचीत करो।

जब तक पाकिस्तान आतंकवाद बंद नहीं करता, तब तक पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं होगी। बातचीत केवल मेरे पहाड़ी बच्चों से होगी।

उन्होंने क्षेत्र के लिए भाजपा के चुनावी वादों को भी दोहराया और कहा कि जम्मू कश्मीर की सबसे बुजुर्ग महिला को सालाना 18,000 रुपये दिए जाएंगे।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 2 सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे। पीएम-किसान के तहत दी जाने वाली 6,000 रुपये की वार्षिक राशि को बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया जाएगा।

इससे पहले, मेंढर की जनसभा में शाह ने कहा कि 1947 से पाकिस्तान के खिलाफ लड़े गए हर युद्ध में इस धरती की रक्षा जम्मू-कश्मीर के सैनिकों ने की। 1990 के दशक में जब फारूक अब्दुल्ला के कारण आतंकवाद आया तो पहाड़ी, गुज्जर और बकरवाल भाइयों ने ही सीमाओं पर गोलियों का बहादुरी से सामना किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *