जगदलपुर : डिमरापाल ने दुर्ग को हराकर जीता फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब
जगदलपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। राज्यस्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आखिरी व खिताबी मैच भिलाई के पंत स्टेडियम में गुरुवार को खेला गया। इसमें दुर्ग की एमजीएम एंबुश क्लब का सामना बस्तर की माता रूक्मिणी गल्र्स फुटबॉल क्लब से हुआ। मैच में माता रूक्मिणी की टीम ने 1-0 से विजयी रही। आखिरी व खिताबी मुकाबले में खेल के 19 वें मिनट में माता रूक्मिणी आश्रम की लक्ष्मी मंडावी ने एकमात्र गोल किया। इसके बाद दोनों ही टीमों की तरफ से कोई भी गोल नहीं हो पाया और इसी एक गोल की बढ़त से माता रूक्मिणी की टीम विजेता बनी। माता रूक्मिणी आश्रम डिमरापाल के अध्यक्ष पद्मश्री धर्मपाल सेनी ने टीम की जीत पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया।
भिलाई में आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश भर से पहुंची टीम पर डिमरापाल की टीम भारी पड़ी। कई मैच में डिमरापाल की बेटियों ने इतने गोल दागे की सामने वाली टीम उसके दूर-दूर तक कहीं नहीं टिक पाई। एक मुकाबले में डिमरापाल की टीम ने रिकॉर्ड 24 गोल किए और रायपुर की टीम को 24-0 से हराकर मैच अपने नाम किया। इसी तरह अन्य कई मैच में गोल का मार्जिन 10 से 12 गोल के आसपास रहा। हालांकि गुरुवार को हुए खिताबी मुकाबले में डिमरापाल की टीम को दुर्ग की टीम के सामने संघर्ष करते देखा गया लेकिन आखिरकार एक गोल के साथ फाइनल रिजल्ट डिमरापाल के नाम ही रहा।