छापों से बचने के लिए कोई वैक्सीन काम नहीं आने वाली: स्वतंत्रदेव सिंह

0

जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने के आरोप पर बोले भाजपा अध्यक्ष

लखनऊ, 31 दिसंबर (हि.स.)। इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापेमारी से समाजवादी पार्टी (सपा) कुनबे में खलबली मच गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया तो उप्र भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने पलटवार किया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में बयानबाजी शुरू हो गयी है। सियासी अखाड़े में जांच एजेंसियों की भूमिका पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। जांच एजेंसियों के सक्रीय होने के साथ ही विपक्ष सत्ताधारी दल पर आरोप लगाने लगता है। इस बार भी जब सपा से जुड़े इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन के ठिकानों पर छापेमारी शुरू हुई तो अखिलेश यादव का बयान आया। इस पर भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने ट्वीट कर कहा कि अखिलेश यादव जानते हैं कि कोरोना से बचने भाजपा की वैक्सीन है लेकिन आईटी के छापों से बचने के लिए कोई वैक्सीन काम नहीं आने वाली…डर का माहौल है !

ज्ञात हो कि अखिलेश ने कन्नौज में पत्रकारों से कहा कि दिल्ली से जब भी भाजपा के किसी केंद्रीय नेता का प्रदेश में कार्यक्रम होता है तो लगता है कि वह अपने साथ में इन जांच एजेंसियों को भी बुला लाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने तो क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया है, लेकिन ऐसा लगता है कि भाजपा ने अंदर से इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई से गठबंधन कर लिया है। इसलिए जनता ने यह मन बनाया है कि जिस समय चुनाव होगा भाजपा का सफाया होगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *