छत्तीसगढ़ :कोरोना के 24 सौ नए मामले ,नेता प्रतिपक्ष भी कोरोना संक्रमित

0

छत्तीसगढ़ में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है । आज राजधानी रायपुर में 752 मामलों के साथ प्रदेश में कुल 2400 नए मामले सामने आए है ।प्रदेश मे कोरोना के 4500 से अधिक एक्टिव केस है।शुक्रवार को प्रदेश में कुल 48 हजार 832 सैंपल की जांच हुई। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर4. 91 प्रतिशत है । रायपुर में सर्वाधिक 752, बिलासपुर में 326 , रायगढ़ में 247, दुर्ग में 314 , कोरबा में 123 और जांजगीर चांपा में 126 कोरोना संक्रमित मिले हैं। बिलासपुर में कोरोना से एक की मौत हुई है।
बिजली कंपनी मुख्यालय कोरोना का विस्फोट हुआ हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बाद अब नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना संक्रमित हो गए है।श्री कौशिक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।धरमलाल कौशिक ने कहा कि मेरी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।आप सभी से निवेदन है कि जो इन दिनों मेरे संपर्क में आये थे,वो अपना कोविड जांच करवाये व कोविड नियमों व गाइडलाइंस का पालन करें।
राजधानी रायपुर एम्स के 3 सीनियर और 33 इंटर्न डॉक्टर्स भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।एम्स में कोरोना विस्फोट से प्रबंधन को चिंता में डाल दिया है इंटर्न डॉक्टरों के लिए एम्स के हॉस्टल को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है । कोरोना पॉजिटिव वरिष्ठ चिकित्सकों का भी इलाज जारी है । सभी डॉक्टर्स, ओपीडी में ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए हैं ।
कोरोना संक्रमित हुए लगभग सभी अफसर बोर्ड आफ डायरेक्ट की बैठक में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि कंपनी के चेयरमैन अंकित आनंद की अध्यक्षता में सोमवार और मंगलवार को बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की बैठक हुई थी। इसमें पांचों बिजली कंपनी के एमडी समेत अन्य वरिष्ठ अफसर शामिल हुए थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *