छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले पर राष्ट्रपति, गृहमंत्री ने जताया दुख
नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सुकमा में मंगलवार को नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 9 जवान शहीद और 25 घायल हो गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, सुकमा, छत्तीसगढ़, में हुए हमले से आहत हूं। हमें सुरक्षित रखने की ड्यूटी निभाने में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को भारत नमन करता है। उनके परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं। हम आतंकवाद के प्रत्येक स्वरुप को पराजित करने के अपने संकल्प में पूरी तरह दृढ़ हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुआ आईईडी विस्फोट बेहद गंभीर है। उन्होंने देश की सेवा करते समय शहीद हुए सभी सुरक्षाकर्मियों को नमन किया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट संदेश कहा, सुकमा विस्फोट में अपना जीवन गंवाने वाले कर्मियों के परिवारों के लिए उनकी हार्दिक संवेदनाएं हैं। घायल सैनिकों के त्वरित स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं। राजनाथ ने कहा कि उन्होंने सुकमा घटना के संबंध में सीआरपीएफ के डीजी से बात की और उन्हें छत्तीसगढ़ जाने को कहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए माओवादी हमले में 9 सीआरपीएफ के जवानों ने अपना जीवन गंवाया, यह दुखद है। यह गलत नीतियों के कारण एक बिगड़ती आंतरिक सुरक्षा स्थिति को दर्शाता है। मारे गए लोगों के परिवारों के लिए उनकी संवेदना है। जो लोग घायल हुए हैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।