चिराग के ट्वीट पर बोले भाजपा प्रवक्ता विजय सोनकर, स्पष्ट करें अपनी परेशानी

0

नई दिल्ली, 19 दिसम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) नेता चिराग पासवान के ट्वीट पर पलटवार करते हुए उन्हें अपनी स्थिति स्पष्ट करने की नसीहत दी है। बुधवार को पार्टी प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि पासवान को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि उन्हें क्या परेशानी है?
उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान ने एक ट्वीट के जरिए यह कहा है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के बाहर जाने के बाद गठबंधन नाजुक दौर से गुजर रहा है। वहीं राजनीतिक गलियारों में लोजपा की राजग से खींचतान की बातें भी सामने आनी शुरू हो गई हैं। इन घटनाक्रमों को लेकर भाजपा भी काफी सतर्क हो गई है ताकि समय रहते वह गठबंधन में बचे हुए साथियों की चिंताओं को दूर कर सके।
लेकिन चिराग के इस ट्वीट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से बातचीत में कहा कि गठबंधन का स्वरूप बहुत संवेदनशील होता है और गठबंधन एक धर्म पर चलता है। सभी पार्टियां जो एक समान विचारधारा की होती हैं, एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम उनके मन में होता है। उसको लेकर वे एक साथ होती हैं। उसी को लेकर के राजग बना और तमाम घटक दल उसमें आए। इनकी केवल यही एक सोच थी कि हम देश का विकास करेंगे। हम सुशासन देंगे, हम गरीबों के लिए काम करेंगे। हमें सत्ता प्राप्त हुई और हमने उसके मुताबिक काम किए।
वहीं सोनकर ने कहा कि हमारे विरुद्ध जो संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) तैयार हो रहा है उनकी सोच बस इतनी है कि जो लोग अपराध में फंसे हुए हैं, घोटालों में फंसे हुए हैं, ऐसी सरकार आ जाए कि उन्हें राहत मिल जाए। वो जेल जाने से बच जाएं। अब अगर चिराग पासवान जैसे लोग ये कहते है कि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है तो बड़ा आश्चर्य हो रहा है। आजादी के सत्तर साल बाद देश में पहली बार गरीबों की सरकार आई है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने ये महसूस किया है कि उनके लिए सोचा जा रहा है। ऐसे में चिराग पासवान को क्या आपत्ति है, मुझे नहीं लगता कि उन्हें कोई परेशानी होनी चाहिए। एक स्वच्छ सरकार चल रही है और 2019 में हम फिर से सरकार बनाएंगे। अब ऐसे में बेहतर ये होगा कि इसको चिराग पासवान खुद ही स्पष्ट करें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *