चालक-परिचालक विकास के वाहक : कोठियाल

0

देहरादून, 24 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने चालकों, परिचालकों को नवपरिवर्तन संवाद के तहत विकास का वाहक बताया। उन्होंने ने इन लोगों से वर्चुअल संवाद किया।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि देहरादून से लेकर बद्रीनाथ तक हरिद्वार से लेकर उत्तरकाशी तक हल्द्वानी से लेकर पिथौरागढ़ तक और टनकपुर से लेकर धारचूला तक उत्तराखंड की सड़कों पर दिन-रात दौड़ने वाले चालक परिचालक वो लोग हैं जिनके ईद-गिर्द पूरे उत्तराखंड वासियों का जीवन चक्र घूमता है। उन्होंने कहा कि चाहे ऑटो रिक्शा हो टैक्सी हो ट्रैकर हो मैक्सी हो बस हो या ट्रक हो यह सारे वाहन आज हर किसी के जीवन की प्रमुख गतिविधियों के लिए ऑक्सीजन की तरह है जिनका रोजमर्रा के जीवन पर बहुत फर्क पड़ता है।

उन्होंने कहा कि अगले महीने की 14 तारीख को विधानसभा चुनाव होने हैं, इस चुनाव को कराने में तमाम सरकारी गैर सरकारी विभागों का जितना योगदान होगा उतना ही योगदान आप लोगों का भी होगा। चुनाव संबंधी कोई भी एक्टिविटी आपके सहयोग के बिना मुमकिन नहीं है और आने वाले दिनों में आप लोग चुनावी महायज्ञ को कराने में व्यस्त रहेंगे। लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाने में आप जो जिम्मेदारी निभाएंगे। अब चुनाव में 20 दिन का समय रह गया है।

उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों का जीवन संघर्ष से भरा है यानी जब गाड़ी चलेगी, जीवन चलेगा। गाड़ी बंद और जीवन बंद। अगर दोनों दलों ने सड़कें बनाई होती तो आज बेकसूर लोगों को अकाल मृत्यु के मुंह में नहीं जाना पड़ता। कर्नल कोठियाल ने कहा कि हम सबको विकास का संवाहक बनना होगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *