चार दिन बाद भी सुधा डेयरी के लापता इंजीनियर का सुराग नहीं

0

रांची, 25 दिसम्बर (हि.स.)। पुलिस को लापता सुधा डेयरी प्लांट के इंजीनियर सुजीत कुमार का चार दिन बाद शनिवार को भी कोई सुराग नहीं मिला है। धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित सुधा डेयरी प्लांट के इंजीनियरिंग सेल के इंचार्ज और टेक्निकल हेड सुजीत कुमार की तलाश में प्लांट के तालाब को चार मोटर लगाकर पूरी तरह से सुखा दिया गया। इसके बावजूद सुजीत कुमार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने सुधा डेयरी प्लांट के अधिकारियों से बातचीत की और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद प्लांट के गेस्ट हाउस में रुकी सुजीत की पत्नी सहित अन्य परिजनों से भी पूछताछ की लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस टीम डॉग स्क्वायड के सहयोग से भी आसपास के इलाके में सुजीत की तलाश की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

उल्लेखनीय है कि सुजीत कुमार बीते 22 दिसंबर की सुबह 9.30 बजे घर से ड्यूटी के लिए निकले थे। सीसीटीवी फुटेज में वह प्लांट के अंदर आते दिखे हैं लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। वह पिछले चार दिनों से लापता हैं। उनके लापता होने के बाद से पत्नी सहित परिजन धुर्वा स्थित सुधा डेयरी के गेस्ट हाउस में ही रुके हुए हैं। सुजीत कुमार मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के तारगेयर गांव के रहने वाले हैं। धनरूआ थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *